BSNL का ये प्लान JIO और Airtel को देगा कड़ी टक्कर, यूजर्स को मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग और 4G डेटा
BSNL देश का सबसे सस्ता 4G सेवा प्रदाता बना हुआ है। उसका 99 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 14 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग देता है। यह प्लान कम बजट ...और पढ़ें
Publish Date: Thu, 22 Jan 2026 02:24:42 PM (IST)Updated Date: Thu, 22 Jan 2026 02:24:42 PM (IST)
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL का ये प्लान है बेहद सस्ता। (फाइल फोटो)HighLights
- BSNL का 99 रुपये प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग देता है।
- प्लान की वैधता 14 दिन की होती है।
- इसमें केवल 50MB हाई-स्पीड डेटा मिलता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क। सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) देश की सबसे सस्ती 4G सेवाएं देने वाली कंपनियों में शामिल है। जहां निजी कंपनियां 5G की ओर बढ़ चुकी हैं, वहीं BSNL अपने किफायती 4G प्लान्स के जरिए आम उपभोक्ताओं को राहत दे रहा है। खासतौर पर कंपनी का 99 रुपये वाला प्रीपेड प्लान कम बजट वाले यूजर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभरा है।
टेलीकॉमटॉक के अनुसार, BSNL के 99 रुपये वाले प्लान में 14 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसमें 50MB हाई-स्पीड 4G डेटा दिया जाता है, जिसके बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40 Kbps हो जाती है। यह प्लान ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने वालों के लिए नहीं, बल्कि कॉलिंग जरूरतों को पूरा करने वालों के लिए उपयुक्त है। इस प्लान का रोजाना खर्च औसतन केवल 7.07 रुपये बैठता है।
प्राइवेट कंपनियों से सस्ता
इस प्राइस रेंज में निजी टेलीकॉम कंपनियां आमतौर पर सीमित टॉकटाइम देती हैं, जबकि BSNL अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देता है। यही वजह है कि यह प्लान बजट यूजर्स के बीच लोकप्रिय हो रहा है। यह प्लान फिलहाल देश के सभी टेलीकॉम सर्किल में उपलब्ध है।
डेटा की जरूरत पर दूसरा विकल्प
अगर यूजर्स को ज्यादा डेटा चाहिए, तो वे अलग से डेटा वाउचर रिचार्ज कर सकते हैं। वहीं, थोड़ा अधिक खर्च करने पर BSNL का 147 रुपये वाला प्लान भी एक बेहतर विकल्प है, जिसमें 24 दिनों की वैधता के साथ 5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है।
SMS बेनिफिट नहीं
इन दोनों प्लान्स में SMS की सुविधा शामिल नहीं है। हालांकि, TRAI के नियमों के अनुसार, उपभोक्ता 1900 पर पोर्ट-आउट SMS भेज सकते हैं। कुल मिलाकर, कम खर्च में भरोसेमंद सेवा चाहने वालों के लिए BSNL का यह प्लान एक अच्छा विकल्प साबित हो रहा है।