कहीं आपका PAN कार्ड इनएक्टिव तो नहीं? एक क्लिक में ऐसे करें स्टेटस चेक
आधार, वोटर आईडी और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे पहचान पत्र रोजमर्रा में कई जगह इस्तेमाल होते हैं, इसलिए उनका स्टेटस आमतौर पर पता रहता है। लेकिन PAN कार्ड का ...और पढ़ें
Publish Date: Thu, 22 Jan 2026 12:38:12 PM (IST)Updated Date: Thu, 22 Jan 2026 12:38:12 PM (IST)
PAN कार्ड इनएक्टिव कैसे चेक करेंHighLights
- कुछ परिस्थितियों में PAN कार्ड निष्क्रिय या ‘डेड’ भी हो सकता है
- ऐसे PAN का इस्तेमाल करने पर दिक्कतें बढ़ सकती हैं
- समय-समय पर PAN का स्टेटस जांचना जरूरी होता है
टेक्नोलॉजी डेस्क। आधार, वोटर आईडी और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे पहचान पत्र रोजमर्रा में कई जगह इस्तेमाल होते हैं, इसलिए उनका स्टेटस आमतौर पर पता रहता है। लेकिन PAN कार्ड का उपयोग मुख्य रूप से वित्तीय कामों तक सीमित होता है, ऐसे में कई लोगों को यह जानकारी नहीं होती कि उनका PAN फिलहाल सक्रिय है या नहीं।
बढ़ सकती हैं दिक्कतें
कुछ परिस्थितियों में PAN कार्ड निष्क्रिय या ‘डेड’ भी हो सकता है। ऐसे PAN का इस्तेमाल करने पर दिक्कतें बढ़ सकती हैं। बैंक खाता फ्रीज होना, जुर्माना लगना या कानूनी कार्रवाई जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसी वजह से समय-समय पर PAN का स्टेटस जांचना जरूरी हो जाता है।
राहत की बात यह है कि सरकारी पोर्टल पर PAN कार्ड का स्टेटस जानना बेहद आसान है। इसके लिए किसी ऐप की जरूरत नहीं होती और कुछ आसान स्टेप्स में ही जानकारी मिल जाती है।
PAN कार्ड का स्टेटस ऐसे करें चेक
PAN की स्थिति जानने के लिए आप मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउजर से सीधे Income Tax Department की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
सबसे पहले वेबसाइट खोलें और होमपेज पर मौजूद ‘Verify Your PAN’ विकल्प पर क्लिक करें।
इसके बाद PAN नंबर, पूरा नाम, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी भरें।
मोबाइल पर प्राप्त OTP दर्ज करें।
कुछ ही सेकंड में स्क्रीन पर दिख जाएगा कि आपका PAN Active, Inactive या Invalid है।
इस तरह आप बिना किसी झंझट के यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपका PAN कार्ड पूरी तरह से वैध और सक्रिय है या नहीं।
यह भी पढ़ें- Alert: कहीं आपका PAN Card भी फर्जी तो नहीं? जानिए घर बैठे पता लगाने का तरीका