MP के दतिया में तैनात जज से माघ मेले में लूट, धक्का देकर गले से खींची सोने की चेन और लॉकेट
माघ मेले में बेखौफ चोर और झपटमारों ने अब एक महिला जज के गले से सोने की चेन व लाकेट उड़ा दिया। इस दौरान महिला जज के गले में हल्की चोट भी लग गई। घटना से ...और पढ़ें
Publish Date: Thu, 22 Jan 2026 10:17:15 PM (IST)Updated Date: Thu, 22 Jan 2026 10:17:15 PM (IST)
MP के दतिया में तैनात जज से माघ मेले में लूटHighLights
- संगम स्नान के दौरान महिला जज के गले से 2 तोले की सोने की चेन चोरी
- स्नान के रास्ते में तीन-चार महिलाओं ने धक्का देकर पार की कीमती चेन
- एमपी के दतिया में तैनात हैं जज, दारागंज पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
नईदुनिया प्रतिनिधि, प्रयागराज। माघ मेले में बेखौफ चोर और झपटमारों ने अब एक महिला जज के गले से सोने की चेन व लाकेट उड़ा दिया। इस दौरान महिला जज के गले में हल्की चोट भी लग गई। घटना से परेशान पीड़िता ने दारागंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस अभी तक किसी आरोपित को पकड़ नहीं पाई है। बताया गया है कि मध्य प्रदेश के दतिया के भांडेर में दीक्षा तनेजा व्यवहार न्यायाधीश के पद पर कार्यरत हैं।
स्नान के दौरान महिला गिरोह ने दिया वारदात को अंजाम
उनके सास और ससुर माघ मेले में कल्पवास कर रहे हैं। महिला जज ने पुलिस को बताया कि चार दिन पहले वह सास-ससुर को देखने और संगम स्नान के लिए आई थीं। स्नान के लिए जाते वक्त तीन-चार औरतें बार-बार उन्हें धक्का दे रही थीं। संदेह होने पर उन्होंने अपनी चेन चेक की, लेकिन महिलाएं धक्का देती रहीं। कुछ देर बाद उन्होंने देखा तो पता चला कि गले से दो तोले की सोने की चेन और लाकेट गायब था। गले पर हल्के कटे का निशान भी महसूस हुआ।
शादी की निशानी थी गायब हुई चेन, पुलिस कर रही विवेचना
चेन व लॉकेट शादी के समय ससुराल में मिली थी। इस घटना से वह काफी परेशान हो गईं। इसके बाद दारागंज थाने पहुंचकर शिकायत दी। इंस्पेक्टर दारागंज ज्ञानेश्वर मिश्रा का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।