माता-पिता का इंतजार करते रहे बेटे, आई मौत की सूचना...बेटी को जेईई-मेंस परीक्षा दिलाने गए, रोड एक्सीडेंट में तीनों की दर्दनाक मौत
Road Accident: ग्वालियर के पास चितौरा क्षेत्र में सड़क हादसे ने कुरौती गांव के एक परिवार को उजाड़ दिया। पिता चंद्रपाल, मां राजश्री और बेटी अर्पिता जेई ...और पढ़ें
Publish Date: Fri, 23 Jan 2026 04:12:00 AM (IST)Updated Date: Fri, 23 Jan 2026 04:45:41 AM (IST)
Gwalior Road Accident: ग्वालियर हादसे में माता-पिता और बेटी की दर्दनाक मौत। (फाइल फोटो)HighLights
- पिता गांव में फेरी लगाकर बेचता था फल
- बेटी को जेईई-मेंस परीक्षा दिलाने जा रहे थे
- घर में दो बेटे माता-पिता का इंतजार कर रहे
डिजिटल डेस्क: कुरौती गांव निवासी 45 वर्षीय चंद्रपाल, उनकी पत्नी 38 वर्षीय राजश्री और 18 वर्षीय बेटी अर्पिता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही घर में चीख-पुकार मच गई और परिवार गहरे सदमे में चला गया।
बेटी की पढ़ाई के लिए पिता की मेहनत
चंद्रपाल के पास जीविका के लिए मात्र एक बीघा जमीन थी। इसके बावजूद उन्होंने कठिन मेहनत करके बच्चों की पढ़ाई में कोई कमी नहीं आने दी। वह गांव-गांव बाइक से फल बेचते थे और बेटी अर्पिता को इंजीनियर बनाने के लिए ग्वालियर में कोचिंग और कमरा भी दिलवाया।
जेईई-मेंस परीक्षा के लिए निकले थे ग्वालियर
गुरुवार को अर्पिता का जेईई-मेंस का पेपर था। परीक्षा दिलाने के लिए परिवार बाइक से ग्वालियर गया। चितौरा के पास डंपर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
दो बेटे और परिवार में शोक
घर पर 20 वर्षीय पुत्र विनय और 16 वर्षीय पुत्र सत्यम माता-पिता और बहन का इंतजार कर रहे थे। उन्हें हादसे की सूचना मिलते ही दोनों बिलख पड़े। चंद्रपाल की मां मानकुंवर और दो भाई रमेश व चंद्रभान भी गहरे सदमे में हैं। सूचना मिलते ही परिवार ग्वालियर के लिए रवाना हुआ।
यह भी पढ़ें- ग्वालियर में ओवरलोड डंपर ने रौंद डाला जालौन का परिवार, माता-पिता का बेटी को इंजीनियर बनाने का था सपना